Agra News: शादी के 5 दिन बाद ही ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, चेक किया गया कि...
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 05:43 PM (IST)

आगरा, Agra News: यूपी के आगरा में एक नई नवेली दुल्हन पर ससुरालवालों ने ऐसा आरोप लगाया कि वो जिसने भी सुना हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि ससुरलीजनों ने नई नवेली बहू को किन्नर का आरोप लगाकर घर से ही बाहर निकाल दिया है। इतना ही नहीं गांव की महिलाओं ने भी बहू के कपड़े उतारवाकर उसके किन्नर होने की बात कही। इतना ही नहीं इस परीक्षा देने के बाद भी ससुरालवालों का मन नहीं भरा और उन्होंने उसे घर से निकाल दिया।
मामला थाना इरादतनगर के एक गांव का है। यहां फतेहाबाद के कोटरा गांव की युवती की शादी 20 मई को इरादतनगर के गांव में रहने वाले युवक से हुई थी। पीड़ित युवती का आरोप है कि उसकी मेंहदी का रंग हल्का भी नहीं हुआ और ससुरालवालों पर ज्यादा दहेज की मांग करने लगे। शादी के पांच दिन के बाद ही ससुरालवालों ने जब दहेज उनकी मांग के मुताबिक, नहीं दिया तो उन्होंने किन्नर होने का आरोप लगा घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं ससुराल की महिलाओं ने कपड़े उतारकर चेक किया और फिर किन्नर की बात कही।
किन्नर होने का आरोप लगाकर घर से बाहर निकाली बहू
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मुझे किन्नरों को देने की बात कहते है। आज पीड़िता ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी के सामने न्याय की गुहार लगाई है। पूरे मामले की संज्ञान में लेने के बाद एडिशनल CP के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पीड़िता अपने मायके में रहने पर मजबूर है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर किन्नर होने का आरोप लगा दिया और घर से बाहर निकाल दिया।