Agra News: अमेरिका से लौटा युवक निकला Corona पॉजिटिव, गले में खराश होने पर निजी लैब में कराई थी जांच

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 03:13 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना (Corona) का तीसरा मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल हाल ही में अमेरिका (America) से लौटा दयालबाग निवासी युवक (34) में संक्रमण मिला है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने युवक को होम आइसोलेट (Isolate) कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित युवक हाल ही में दक्षिण अमेरिका से 30 दिसंबर को आगरा लौटा था। इसके बाद उसके गले में कुछ दिक्कत हुई तो उसने निजी लैब में जांच कराई। जिसकी रिपोर्ट बीते दिन 3 जनवरी को मिली, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इस बात की जानकारी निजी लैब द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर युवक की RTPCR जांच कराई। वहीं, युवक ने खुद को पहले से ही आइसोलेट कर लिया था। इस मामले में CMO डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की RTPCR एसएन मेडिकल कॉलेज भेजी जाएगी। इसके बाद जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। इसके अलावा युवक जितने भी लोगों के संपर्क में आया, उनकी भी जांच कराई जाएगी।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...Bulandshahr News: एनकाउंटर में मारे गए 50-50 हजार के इनामी बदमाश, अब DM ने दिया मजिस्ट्रियल जांच का आदेश

तीसरा कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बता दें कि 24 दिसंबर को चीन से लौटे मारुति एस्टेट के निवासी युवक में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके चार दिन बाद यानी की 28 दिसंबर को ताजमहल घूम कर गए अर्जेंटीना के पर्यटक की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी कड़ी में अब 3 जनवरी 2023 को अमेरिका से लौटे दयालबाग के रहने वाले युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से ही शहर में स्थित सभी होटलों की चेकिंग कर वहां पर रुके हुए पर्यटकों के सैंपल लिए जा रहें है। ऐसे में शहर के कुछ बड़े होटलों द्वारा अपनी मनमानी कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के छोटे मोटे होटलों में जाकर वहां पर रुके हुए लोगों के सैंपल ले लिए हैं।

PunjabKesari

स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेने नहीं दिए गए विदेशी पर्यटकों के सैंपल
दरअसल जिले में स्थित होटल अमर विलास, कोर्टयार्ड बाय मैरिएट और डबल ट्री बाय हिल्टन में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सैंपल नहीं लेने दिए गए। इसके बाद ना ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस बारे में पुलिस से बात की और ना ही दोबारा इन होटलों में कोई टीम भेजी गई। वहीं, जब एक निजी न्यूज़ चैनल द्वारा इस बारे में CMO डॉ. अरुण श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने उन तीनों होटलों पर दोबारा टीम नहीं भेजी। बल्कि अब हम छोटे होटलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि विदेशी यहां ज्यादा ठहरते हैं। इसी के चलते मंगलवार को हमारी टीम ने ताजमहल के पूर्वी गेट पर स्थित छह होटलों से 45 विदेशी पर्यटकों के सैंपल लिए हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...Rahul की ‘Bharat Jodo Yatra' में Amethi के कार्यकर्ताओं ने दिखाया जोश, सफेद T-Shirt पहनकर यात्रा में हुए शामिल (PHOTOS)

जानिए क्या कहते है CMO
इस बारे में जानकारी देते हुए CMO ने बताया कि अब हम होटलों को पहले ही सूचना दे देंगे जिससे वे तैयार रहें। मंगलवार को हमें होटलों का सहयोग मिला। स्वास्थ्य विभाग आने वाले दिनों में किन होटलों में टीम भेजेगा, इसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static