Air pollution: 416 AQI के साथ देश का सबसे प्रदूषित शहर बना जौनपुर, 337 के साथ दूसरे नंबर पर रहा बनारस

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 01:45 PM (IST)

लखनऊः  कोरोना संकट, ठंड व शीतलहर के बाद वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी है। इसी बीच आईक्यूएयर ने देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची जारी की। जिसमें जौनपुर 416 एक्यूआई के साथ देश भर का सबसे अधिक प्रदूषित व 337 एक्यूआई के साथ बनारस देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर बन गया है।

लगातार खराब हो रही बनारस की वायु गुणवत्ता 
बता दें कि एक जनवरी से ही बनारस की वायु गुणवता लगातार बिगड़ती जा रही है। वहीं जौनपुर, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, पटना और केराकत पहले पांच की सूची में शामिल हैं। 24 घंटे पहले वाराणसी जहां सातवें नंबर पर था वहीं मंगलवार को यह दूसरे पायदान पर पहुंच गया। नाटी इमली में सबसे खराब स्थिति कई दिनों से बनी है। नाटी इमली का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को 541 और लंका का 464 रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार वाराणसी में अर्दली बाजार स्टेशन का एयर क्वालिटी इंडेक्स 332 था। पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 400, न्यूनतम मात्रा 313, ओजोन की अधिकतम मात्रा 105 और नाइट्रोजन आक्साइड की अधिकतम मात्रा 132 रही।

ये रहे पांच प्रदूषित शहर- जौनपुर, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, पटना, केराकत 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static