अखाड़ा परिषद ने उठाई मांग- देश में मुगलों के नाम पर रखी सड़कों के नाम बदलें, होती है तकलीफ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 02:48 PM (IST)

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने देश में मुगलों और अंग्रेजों के नाम पर रखी गई सड़कों के नाम बदले जाने की मांग उठाई है। गिरी ने कहा कि आजादी के बाद भी देश की तमाम सड़कों के नाम मुगलों और अंग्रेजों के नाम से हैं। आक्रमणकारियों और देश को नुकसान पहुंचाने वालों के नाम की सड़कों को देखने से तकलीफ होती है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ साधु-संतों ही नहीं बल्कि आज के युवाओं को भी कष्ट होता है। आजादी से पहले देश से गद्दारी करने वालों और भारतीयों पर जुल्म करने वालों के नाम देश भर की सभी सड़कों का नाम बदला जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि सड़कों का नाम बदलकर देश के लिए बलिदान देने वाले भारतीय महापुरुषों के नाम किया जाए। सड़कों का नाम बदलकर शहीद चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, गुलजारीलाल नंदा और वीर अब्दुल हमीद जैसे देशभक्तों के नाम पर किया जाए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static