अखिलेश ने योगी सरकार से की संजीत के परिजनों को 50 लाख रुपए देने की मांग, कहा- अब कहां है...
punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 01:02 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपहृत युवक की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा और परिवार द्वारा चुकायी गयी फिरौती की रकम के बराबर धनराशि देने की मांग की है। यादव ने ट्वीट किया ‘‘ कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है। चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही। अब सरकार 50 लाख का मुआवज़ा व दी गयी फिरौती की रक़म भी दे।
उन्होंने कहा कि सपा मृतक के परिवार को पांच लाख की मदद देगी। सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर तंज कसा ‘‘ अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली। '' गौरतलब है कि कानपुर में पिछली 22 जून को अपहृत युवक की उसके दोस्तों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने बीती रात यह खुलासा किया। मृतक का शव अभी नहीं मिल सका है।