अखिलेश ने बांटे मेधावी छात्रों को लैपटॉप, कहा- BJP भूल गई वादा

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 04:33 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने वादे पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप 11 में स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। अपने ट्विटर अकाउंट पर कार्यक्रम की तस्वीर को सांझा करते हुए अखिलेश ने बीजेपी सरकार को भी निशाने पर लिया। 

अखिलेश यादव ट्वीट करते हुए लिखा कि हम बीजेपी सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि वे कुछ भूल गए हैं। बीजेपी ने वादा किया था कि हर बच्चे को लैपटॉप देंगी। हमने तो 11 बच्चों को लैपटॉप देने का फैसला किया और दे भी दिया है। ये सरकार किसानों, नौजवानों और आम जनता से वादे करके भूल गई है। इस बार जनता इनको हमेशा के लिए भुलाने को तैयार बैठी है क्योंकि जनता धोखा देने वालों को कभी नहीं भूलती। 
PunjabKesari
बढ़ती हुई महंगाई पर अखिलेश ने कहा कि पेट्रोल-डीजल लगातार बढ़ता जा रहा है। जीएसटी ने सभी चीजों का दाम बढ़ा दिया है। जनता का दुख दर्द बीजेपी वाले नहीं समझ पा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के फिट इंडिया पर अखिलेश का ने कहा कि हम किसी को कोई चैलेंज नहीं देंगे, अब जनता सरकार को चैलेंज देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static