सीजेआई के मसले पर सपा विपक्ष के साथ: अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 06:45 PM (IST)

लखनऊः उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग आने पर समाजवादी पार्टी (सपा) विपक्ष के साथ रहेगी। सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सीजेआई के खिलाफ संसद में महाभियोग लाने पर विपक्ष के सामूहिक निर्णय में सपा शामिल रहेगी।  

दरअसल उनसे पूछा गया था कि कुछ दिनों से सीजेआई के खिलाफ संसद में महाभियोग लाने की चर्चा है। महाभियोग लाया जाता है तो सपा का क्या रुख होगा। इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि सपा इस मुद्दे पर विपक्ष के साथ है। 

माना जा रहा है कि उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ अपील दायर कर दी है जिसमें उसने कहा था कि प्रधान न्यायाधीश का कार्यालय आरटीआई अधिनियम के दायरे में आता है।  उच्च पदस्थ सूत्रों ने शनिवार को बताया कि फैसले के खिलाफ 12 जनवरी को अपील दाखिल की गई है। यह अपील तब दायर की गई जब उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों में फैसले को चुनौती देने को लेकर सर्वसम्मति थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ruby

Recommended News

Related News

static