अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान- मैं उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा...

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 01:40 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत का डंका बजाने के लिए समाजवादी पार्टी पूरे जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अखिलेश ने साफ कहा कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके अलावा अखिलेश ने रालोद (RLD) के साथ गठबंधन को लेकर भी टिप्पणी की है। अखिलेश ने कहा कि रालोद के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर विचार विमर्श किया जाना है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
PunjabKesari
आजमगढ़ से सपा के सांसद और अपनी पार्टी के, मुख्यमंत्री पद के चेहरे अखिलेश ने कहा कि वह ‘‘विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।'' चुनाव में चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) को साथ लेने की संभावना पर अखिलेश ने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है। उन्हें और उनके लोगों को उचित सम्मान दिया जाएगा।'' 

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव अपना पूरा फोकस विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर रखना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि अखिलेश ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static