अलीगढ़ः दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर तमंचा तान कर कर्मचारी से लूट, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 02:26 PM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मेें बदमाशों के हौसले चर्म सीमा पर हैं, आए दिन बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मामला जवान क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप का है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप में तमंचे के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

मामला जवां थाना क्षेत्र में एस्सार कंपनी के पेट्रोल पंप का है। पंप लगे सीसीटीवी में कैमरे पूरी घटना कैद है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि शनिवार की शाम एक कर्मचारी मशीन के पास बैठा हुआ है, तभी एक बाइक पर आए तीन बदमाशों आते हैं, उनमें से एक ने पंप के कर्मचारी को तमंचे की नोक दिखाकर कर्मचारी से 2500 रुपए पैसे छीन लिए।

इस बारे में एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया की कर्मचारी से जो लूट हुई है, वो करीब ढाई हजार रूपए की है, लेकिन घटना गंभीर है। हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static