बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर के सभी 8 प्रश्नपत्र लीक, परीक्षा रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 06:14 PM (IST)

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के कौशांबी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर के सभी 8 प्रश्नपत्र परीक्षा से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक होने की पुष्टि होने के बाद नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी है।

इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिये गए हैं। परीक्षा की नई तारीख की सूचना अलग से दी जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक सटेंडर सिंह ने माना की वायरल पेपर बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर का है। बाकी के पेपरों का भी मिलान किया गया है। हालांकि उन्होंने दावा है कि जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में रखे गए। प्रश्नपत्र के बंडल पूरी तरह सुरक्षित मिले हैं। यह भी दावा किया कि पेपर लीक होने की घटना कौशांबी मे नहीं हुई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static