कुंभ की तैयारियों को लेकर HC की तल्ख टिप्पणी, पूछा- क्या सरकार नहीं कर रही कार्यों की मॉनिटरिंग

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 02:13 PM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर हलचल तेज होती नजर आ रही है। योगी सरकार मेले को खास बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन कोर्ट इन कार्यों से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए पूछा है कि क्या सरकार कार्यों की मॉनिटरिंग नहीं कर रही है? इस मामले में सरकार एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। रिपोर्ट ना पेश करने की स्थिति में कोर्ट ने स्वंय मॉनिटरिंग करने की बात कही है। 

बम्हरौली में सिविल एयरपोर्ट बनाने के लिए अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की पीठ ने यह टिप्पणी की। कोर्ट ने एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण की प्रगति और वहां तक पहुंचने के लिए फोरलेन सड़क के निर्माण की जानकारी भी मांगी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static