पुलिस के डर से प्रेमी-प्रेमिका ने गोली मारकर की आत्महत्या, गिरफ्तारी के डर से खत्म कर ली जीवन लीला

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 12:29 PM (IST)

बुलंदशहर: यूपी के मुजफ्फरनगर से भागे प्रेमी-प्रेमिका ने इस लिए जान दे दी कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए खोज रही थी। दरअसल, नाबालिग प्रेमी और प्रेमिका को खोजते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई। फुर डर की वजह से प्रेमी तमंचा से पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को।

वहीं, गोली की आवाज सुनकर नगर के मुहल्ला सराय किशनचंद के लोगों की निंद खुली और मौके पर पहुंच दोनों को खून से लथपथ देखों तो हैरान रह गए...पड़ोसियों का कहना है कि युवक व किशोरी ने दो दिन पहले ही मकान किराये पर लिया था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

विस्तार से जानिए पूरा मामला ?
आपको बता दें कि नाबालिग को लेकर भागने वाला प्रेमी हरिद्वार के गांव बकरेखा थाना भगवानपुर करा रहने वाला था। मुजफ्फरनगर के गांव तेजलखेड़ा थाना छपार निवासी 15 वर्षीय किशोरी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद वह उसे अपने साथ लेकर भाग गया। कुछ लोगों ने कहा कि किशोरी को लेकर अपने देवबंद निवासी फूफा प्रमोद के यहां गया था। फूफा ने उन्हें रखने से मना कर दिया। युवक का फूफा प्रमोद कुछ साल पहले डिबाई के गांव में मधुमक्खी पालन का कार्य कर चुका है। फूफा प्रमोद ने प्रिंस व किशोरी को अपने एक सहयोगी की सहायता से 22 सितंबर को डिबाई के मुहल्ला सराय किशनचंद में नरेंद्र कुमार के मकान की ऊपरी मंजिल पर बने एक कमरा को किराये दिला दिया।

दो दिनों से छिप कर रह रहे थे प्रेमी प्रेमिका
दोनों दो दिनों से रह रहे थे। उधर छपार पुलिस ने प्रिंस के फूफा से पूछताछ की तो बुधवार रात करीब चार बजे छपार पुलिस फूफा प्रमोद व गांव के तीन लोगों को साथ लेकर दोनों को खोजती हुई मुहल्ला सराय किशनचंद में नरेंद्र कुमार के मकान पर पहुंची।  फूफा प्रमोद व पुलिस ने प्रिंस से दरवाजा खोलने को कहा। पुलिस को देख प्रिंस व किशोरी छत के रास्ते होते हुये पड़ोसी लायक सिंह के मकान पर की छत पर गए। पुलिस से पकड़े जाने के डर से युवक प्रिंस ने तंमचे से पहले किशोरी को गोली मारी इसके बाद खुद को गोली मार ली। दोनों की सिर में गोली लगी थी जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static