दावत पर नहीं बुलाया तो प्रधान ने मार दी गोली, बच्चे के नामकरण संस्करण पर नहीं दिया था निमंत्रण
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 12:06 PM (IST)

शाहजहांपुर (नंद लाल): यूपी के शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर क्षेत्र में बहस्पतिवार देर रात नामकरण की दावत में न बुलाने से नाराज ग्राम प्रधान ने बच्चे के पिता की गोली मार कर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रधान को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि थाना तिलहर क्षेत्र के गांव मोहनपुर के रहने वाले मुनीश के घर कुछ दिन पहले बच्चे का जा जन्म हुआ था। बहस्पतिवार को बच्चे के नामकरण संस्कार की दावत का आयोजन किया गया लेकिन मुनीश ने गांव के प्रधान सुखदेव को दावत में नहीं बुलाया था। जिससे नाराज होकर प्रधान सुखदेव ने बच्चे के पिता मुनीश (23) को गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस घायल मुनीश को मेडिकल कालेज ले गई जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। गोली मारने वाले प्रधान सुखदेव को परिजनों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उसके भी चोटे आई है अस्पताल के भर्ती कराया गया है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।