चंदौली में वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई एम्बुलेंस, होते-होते टला हादसा

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 10:27 AM (IST)

चंदौलीः यूपी के चंदौली में बड़ा हादसा होते-होते टला है। जहां वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से एक एम्बुलेंस टकरा गई। जिसमें एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से में एम्बुलेंस को हटाया गया। जिसके बाद करीब परिचालन शुरू हुआ। इस दौरान करीब 40 मिनट तक रूट बाधित रहा।

दअरसल, पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर क्रॉसिंग का है। जहां पोल संख्या 758/22 के समीप वाराणसी से मैसूर जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से एम्बुलेंस टकरा गई, जिससे 102 एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। एम्बुलेंस रामनगर से दीनदयाल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अचानक अनियंत्रित हुई एम्बुलेंस ट्रेन से टकरा गया। हादसे के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 

वहीं तेज आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर जुटे लोगों की मदद से फंसे एम्बुलेंस को बाहर निकाला गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ समेत अन्य रेलकर्मी मौके पर पहुंच गए और बाधित रेल रूट को शुरू कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static