AMU में बढ़ाई गई सुरक्षा, रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवान तैनात

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 05:18 PM (IST)

अलीगढ़ः अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के बाद कश्मीरी छात्रों के असहज होने की खबरों के मद्देनजर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि, एएमयू में एक हजार से ज्यादा कश्मीरी विद्यार्थी पढ़ते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि जम्मू-कश्मीर को लेकर हाल में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर हमने एएमयू समेत पूरे जिले में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि एएमयू परिसर में सभी संवेदनशील स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि, केंद्र सरकार ने अनुच्छेद-370 को हटाते हुए जम्मू-कश्मीर से एक राज्य का दर्जा भी वापस ले लिया है। अब वह एक केंद्र शासित प्रदेश है। इसे मुख्य तौर पर दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला हिस्सा जम्मू कश्मीर और दूसरा लद्दाख।

सरकार की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक, जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होगा लेकिन वहां पर विधानसभा होगी। वहीं लद्दाख भी केंद्र शासित होगा लेकिन वहां विधानसभा नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static