शादी के दबाव से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या, फिर शव सूटकेस में डाल यमुना में फेंका

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 12:26 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा लगभग ढाई महीने बाद हुआ है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती और फिर प्यार में बदली रिश्तेदारी का अंत हत्या के साथ हुआ। पुलिस ने खुलासा कर बताया कि प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी, जिससे नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भरकर 95 किलोमीटर दूर बांदा के चिल्लाघाट ले जाकर यमुना में फेंक दिया।

प्रेमी सूरज और उसके दोस्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सनसनीखेज खुलासा हनुमंत विहार क्षेत्र में हुई इस वारदात का पुलिस ने शनिवार को किया। पुलिस ने प्रेमी सूरज और उसके दोस्त आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने वारदात 21 जुलाई को अंजाम दी थी।

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर बना खौफनाक रिश्ता
मृतका आकांक्षा (20) कानपुर देहात के सुजनीपुर निवासी विजयश्री की बेटी थी और बर्रा क्षेत्र में बड़ी बहन के साथ रहती थी। करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती फतेहपुर के सूरज से हुई थी। बाद में दोनों नजदीक आए और आकांक्षा हनुमंत विहार में किराये पर रहने लगी।

सूरज के दूसरे रिश्ते का पता चलते ही विवाद
21 जुलाई को आकांक्षा को सूरज के दूसरी लड़की से प्रेम संबंध की जानकारी मिली। रात में दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद सूरज ने आकांक्षा की छाती पर घूंसे मारे और गला दबाकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने दोस्त आशीष को बुलाया।

सूटकेस में भरकर शव को बांदा ले गए
दोनों ने शव को सूटकेस में रखा और बाइक से बांदा के चिल्लाघाट पहुंचे। वहां यमुना किनारे सेल्फी ली और फिर सूटकेस को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से यह तस्वीरें बरामद की हैं।

गुमशुदगी से हत्या का केस बना
मृतका की मां विजयश्री ने 8 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 16 सितंबर को सूरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। सीडीआर और लोकेशन खंगालने के बाद पुलिस ने सूरज और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

शादी के दबाव से किया कत्ल
पुलिस पूछताछ में सूरज ने बताया कि आकांक्षा उस पर शादी का दबाव बना रही थी और दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। इसी वजह से उसने हत्या की। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और शव की तलाश जारी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static