गेहूं खरीद बंद होने से गुस्साए किसानों ने सड़क पर पलटा गेहूं, लगाया जाम

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 08:28 PM (IST)

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही किसानों लिए गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की बात करे परंतु किसानों अपने गेंहू को बेचने के लिए परेशान होने की खबर आती रहती है। ऐसा ही ताजा मामला मुज़फ्फरनगर से सामने आया है जहां गेंहू खरीद बंद होने पर गुस्साए किसानों ने सड़क पर गेहूं  पलटा कर जाम लगाया।  भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने जाम लगा दिया। चरथावल- थानाभवन मार्ग जाम होने के बाद उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार और क्षेत्राधिकारी सदर हेमंत कुमार किसानों को समझाने के लिए मौके पर भी पहुंचे लेकिन किसान अपनी समस्या का निस्तारण ना होने तक जाम न  खोलने पर अड़े रहे। कई घंटों तक निस्तारण न होने पर किसानों ने अपना अनाज सड़कों पर ही पलट दिया।

भारतीय किसान यूनियन के सदर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि लगभग 50 से ज्यादा गेंहू भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पिछली 25 तारीख से बेचने के लिए खड़े हैं, 15 तक गाइड लाइन थी लेकिन इनका गेहूं नहीं खरीदा गया, इनके रजिस्ट्रेशन भी हुए हैं और इनके पास टोकन भी है, लेकिन 15 तारीख में गेहूं खरीद बंद कर दी गई, राकेश टिकैत जी के कहने पर 22 तारीख तक गेहूं तोलने की बात हुई है लेकिन अब भी गेहूं नहीं तोला जा रहा, अब यह किसान दुखी होकर सड़कों पर हैं, अब हम यही सड़कों पर अपना गेहूं बर्बाद करेंगे, करीब 750 कुंतल गेहूं हैं। फिलहाल जिला प्रशासन किसानों को समझाने में लगा हुआ है लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static