दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी! 8 महीने पहले हुई शादी...नवविवाहिता की फंदे से लटकती मिलीं लाश, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 09:45 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के लबदहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत के बाद हड़कंप मच गया। नवविवाहिता की कमरे में फंदे से लटकती लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि मृतिका नेहा गुप्ता की 8 महीने पहले दीपचंद गुप्ता से शादी हुई थी। 8 महीने में ही नवविवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई। मृतिका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। आए दिन पैसा और गाड़ी की डिमांड की जा रही थी। उनकी बेटी के साथ आए दिन दहेज के लिए मारपीट की जाती थी।

सीओ संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवती ने फंदे से लटक का जान दे दी है। उस की 8 महीने पहले शादी हुई थ। मेरे द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर विवेचना की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static