Moradabad News: 9 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी अनवर अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 06:19 PM (IST)
Moradabad News: मुरादाबाद में नौ साल की मासूम दलित बच्ची से छेड़खानी करने वाले आरोपी अनवर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है,,,इसमामले में आरोपी बीते दो दिन से फरार चल रहा था,,,,लेकिन आजसुबह पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की,,,तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबीकार्रवाई में वह खुद घायल हो गया,,,घायल आरोपी को पुलिस ने तुरंत जिला अस्पतालपहुंचाया,,,जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी केखिलाफ पहले से भी कुछ आपराधिक प्रवृत्तियां सामने आई हैं,,,बच्ची और उसके परिवारकी सुरक्षा के लिए भी पुलिस की ओर से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने कहाकि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई है और कानून के तहत सख्तकार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बता दें कि पुलिस की जवाबी फायरिंग मेंआरोपी के पैर में गोली लगी है,,, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्तीकराया गया है...उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किएगए हैं,,,फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।

