क्या आप को भी सता रहा है AI से नौकरी जाने का खतरा? पढ़ें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 07:30 PM (IST)

यूपी डेस्क: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भविष्य की तकनीक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में “सुपरइंटेलिजेंस” (बेहद उन्नत AI) हमारी अर्थव्यवस्था के लगभग 30 से 40 प्रतिशत कार्यों को संभाल सकता है। जर्मन अख़बार डाइ वेल्ट को दिए इंटरव्यू में ऑल्टमैन ने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) के विकास और नौकरियों पर इसके संभावित प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की।

कब आएगा AGI?
ऑल्टमैन ने कहा कि GPT-5 पहले से ही कई मामलों में उनसे और अन्य लोगों से ज्यादा बुद्धिमान है। उनका अनुमान है कि 2030 से पहले AGI आ सकता है और ऐसे मॉडल सामने होंगे जो इंसानों से कहीं अधिक सक्षम होंगे।

नौकरियों पर असर
ऑल्टमैन ने कहा कि बात नौकरियों के खत्म होने की नहीं, बल्कि कार्यों की जगह लेने की है। उन्होंने कहा, “मैं आसानी से ऐसी दुनिया की कल्पना कर सकता हूं, जहां आज के 30-40% कार्य निकट भविष्य में AI द्वारा किए जाएंगे।”

सुपरइंटेलिजेंस और इंसान
जब उनसे पूछा गया कि क्या AI और इंसानों का रिश्ता वैसा होगा जैसा इंसानों और चींटियों का होता है, तो ऑल्टमैन ने कहा कि वे मानते हैं कि AGI इंसानों के साथ एक प्यार करने वाले माता-पिता जैसा व्यवहार करेगा। यह विचार AI के अन्य दिग्गजों जैसे जेफ्री हिंटन और यान लेकुन के विचारों से मेल खाता है, जो मानते हैं कि AI मॉडल में “मातृ प्रवृत्ति” डालना ज़रूरी है ताकि वे लोगों की परवाह कर सकें।

जोखिम और चेतावनी
ऑल्टमैन ने यह भी माना कि सुपरइंटेलिजेंस के ऐसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं जिन्हें हम आज पूरी तरह समझ नहीं पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने ज़ोर दिया कि AI को मानवीय मूल्यों से जोड़ना बेहद ज़रूरी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static