लखनऊ में वायरल हुई तेंदुए की फोटो निकली फर्जी! AI से बनी तस्वीर ने मचाई अफरातफरी, पुलिस-वन विभाग घंटों तक तलाश में जुटे

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 08:59 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सालेहनगर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी। इस तस्वीर में एक कुत्ते के पास तेंदुआ खड़ा दिखाई दे रहा था। फोटो को देखकर लोगों में डर फैल गया और प्रशासन भी हरकत में आ गया। लेकिन जब पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की, तो सच्चाई कुछ और ही निकली — ये तस्वीर ना तो नई थी, ना असली। बल्कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाई गई थी।

क्या था वायरल फोटो में?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल फोटो में सड़क किनारे एक लोडर (गाड़ी) और कुत्ता खड़ा नजर आ रहा था। कुत्ते के ठीक बगल में एक तेंदुआ भी दिख रहा था। फोटो को कुछ व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया गया कि 'सालेहनगर में तेंदुआ घुस आया है।'

कैसे मचा हड़कंप?
जैसे ही फोटो पुलिस के पास पहुंची, उन्होंने वन विभाग की टीम को साथ लिया और मौके पर रवाना हो गए। एहतियात के तौर पर कुछ स्कूलों को बंद भी करवा दिया गया। पूरे इलाके में तेंदुए को ढूंढने का अभियान शुरू कर दिया गया।

क्या निकली सच्चाई?
आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने तेंदुआ देखने की बात नहीं कही। CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई, लेकिन उनमें भी कहीं तेंदुआ नहीं दिखा। गुरुवार सुबह कुछ और इलाकों जैसे रुचिखंड, रजनीखंड और औरंगाबाद सेक्टर-पी से भी तेंदुआ देखने की अफवाहें आईं। वहां भी वन विभाग और पुलिस ने मकानों, प्लॉट्स, और बंद घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।

क्या निकला फोटो का सच?
जांच में पाया गया कि ये फोटो करीब 7 साल पुरानी है। और यह एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा बनाई गई एडिटेड इमेज थी। फोटो को सोशल मीडिया पर जानबूझकर फैलाया गया।

हिरासत में दो युवक
मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है, जो इस फोटो को वायरल कर रहे थे। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि ये लोग सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे थे। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे फर्जी और भ्रामक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static