गोरखपुर में मेगा फूड पार्क की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था जल्दः अनूप पांडे

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 12:10 PM (IST)

लखनऊः मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने बुधवार को उद्यमियों के साथ योजना भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में गोरखपुर में मेगा फूड पार्क बनाने की घोषणा की गई। बता दें कि इस मेगा फूड पार्क बनाने के लिए जल्द ही जमीन की व्यवस्था की जाएगी।
PunjabKesari
पांडे ने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक औषधियों के निर्माण के लिए एल्कोहल के प्रयोग हेतु एल-1 व एल-2 लाइसेंस से संबंधित नियमावली यथाशीघ्र बनाई जाए। इसका सुझाव कोल्ड-स्टोरेज एसोसिएशन ने दिया था। उन्होंने उद्यमियों को जानकारी दी कि प्रदेश में सार्वजनिक अपशिष्ट उपचार संयंत्र की स्थापना के लिए भारत सरकार का उपक्रम राइट्स लिमिटेड डीपीआर यानी प्रस्ताव तैयार करेगा।

बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान राष्ट्रपति के दौरे को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में 70 उद्योगपतियों ने भाग लिया। इसमें 51 मामलों पर विचार किया गया और समय से इनका हल करने के निर्देश दिए। प्रदेश में उद्योगों से संबंधित समस्याओं और इनकी मॉनिटरिंग करने के लिए यह 8 वीं मासिक बैठक आयोजित की गई थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static