रिक्शा चालक की पिटाई का मामला पकड़ा तूल, मुस्लिमों ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 02:50 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में हुए अल्पसंख्यक समुदाय के युवक की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जहां शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया और बजरंगदल कार्यकर्ताओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इसी क्रम में आज सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान पीड़ित रिक्शा चालक के घर पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने हालचाल लिया और जो बच्ची पिटाई के वक्त अपने पिता के साथ थी उसके सर पर हाथ रखा और आर्थिक मदद भी करी उसके बाद  डीसीपी साउथ से मिलने ऑफिस पहुंचे। ADCP डॉ अनिल कुमार के सामने अपनी बात रखने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए डॉक्टर इमरान का कहना है कि कार्रवाई सही दिशा में चल रही है मगर जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज करना चाहिए था उन धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया और पीड़ित अफसर की पिटाई के वक़्त  जो पुलिसकर्मी उस समय मौजूद थे उन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई उनकी मांग है उन सिपाहियों को तत्काल निलंबित करना चाहिए। पीडित को हर संभव मदद करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static