लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा को कोर्ट में किया जाएगा पेश, इन सवालों के जवाब से संतुष्ट नहीं SIT

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 06:30 PM (IST)

लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा शनिवार को क्राइम ब्रांच ऑफिस में पेश हुआ। तय समय से 20 मिनट पहले ही पुलिस लाइन पहुंचे आशीष से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी मंत्री के बेटे से 40 सवाल पूछे गए। हालांकि, 4 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष के जवाब से एसआईटी संतुष्ट नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार, आशीष 3 अक्टूबर को दिन में 2:36 से 3:30 बजे तक कहां था, इसका जवाब नहीं दे पाया है। जिससे अनुमान है कि पुलिस उसे गिरफ्तार भी कर सकती है। जिसके चलते लखीमपुर जेल और कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। वहीं आशीष से फिर से मजिस्ट्रेट के सामने पूछताछ की जाएगी।       

क्राइम ब्रांच के इन सवालों से गुजरे आशीष मिश्रा: सूत्र

  • तुम जीप में थे या नहीं?
  • अगर जीप में थे तो भागे क्यों?
  • जहां विवाद हो सकता था उस रास्ते से क्यों गए?
  • क्या आपने सेल्फ डिफेंस में गाड़ी भगाई थी?
  • जिस थार जीप से किसान कुचले गए वह किसके नाम पर है?
  • थार जीप के पीछे चल रही ब्लैक फार्च्यूनर किसकी थी?
  • काफिले में कितनी गाड़िया थी?
  • गाड़ी में कितने लोग सवार थे?
  • गाड़ी कौन चला रहा था?
  • क्या आपके साथ लखनऊ के पूर्व मेयर अखिलेश दास का भतीजा भी था?
  • क्या फार्च्यूनर में अंकित दास बैठा था?
  • तिकुनिया में क्या कार्यक्रम होना था?
  • तिकुनिया में जो घटना हुई उसकी शुरूआत कैसे हुई?
  • हिंसा के समय तुम कहां थे?
  • घटना में मौजूद न होने के आपके पास क्या सबूत हैं?
  • घटना के बाद से आप कहां थे?
  • क्या आपके पास लाइसेंसी असलहे हैं, हैं तो कितने?
  • पुलिस के नोटिस के बाद भी पेश क्यों नहीं हुए?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static