खुलासाः अतीक ने पुलिस हिरासत में खुद पर रची थी हमले की साजिश, जानिए किसे दी गई थी जिम्मेदारी?

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 11:58 AM (IST)

लखनऊ: पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद की हत्या मामले में जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने हिरासत में अपने ऊपर हमले की योजना बनाई थी। अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए माफिया ने यह साजिश रची थी, जो कामयाब नहीं हो पाई। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय पुलिस हिरासत में उस पर हमला तो हुआ लेकिन इस हमले में उसकी मौत भी हो गई।

PunjabKesari

गुड्डू मुस्लिम को दी थी जिम्मेदारी
बताया यह भी जा रहा है कि अतीक ने अपने ऊपर नकली हमला कराने की जिम्मेदारी अपने खास विश्वस्त गुड्ड मुस्लिम को सौंपी थी। 5 लाख का इनमी गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है और फरार है। अतीक अहमद मामले में यह नया खुलासा शनिवार को सामने आया है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि अतीक अहमद फायरिंग और बमबाजी करा अपनी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कराना चाहता था। इससे न तो उस पर कोई बाहर से हमला कर सकता था और न ही एनकाउंटर ही किया जा सकता था।

PunjabKesari

नजदीक से फायरिंग या आसपास बम फेंके जाने का था प्लान
पुलिस का दावा है कि ऐसी साजिश थी कि साबरमती जेल से लाए जाने के दौरान अतीक अहमद पर रास्ते में या फिर प्रयागराज में कहीं हमला किया जाएगा। इस हमले में अतीक को कोई नुकसान नहीं पहुंचना था। नजदीक से फायरिंग करनी थी और आसपास बम फेंके जाने थे। इस नकली हमले का संदेश होता कि अतीक के विरोधियों ने उस पर हमला किया है। ऐसे में उसकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का यह भी दावा है कि इसके लिए गुड्ड मुस्लिम ने पूर्वांचल के बदमाशों से संपर्क किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static