खुलासाः अतीक ने पुलिस हिरासत में खुद पर रची थी हमले की साजिश, जानिए किसे दी गई थी जिम्मेदारी?
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 11:58 AM (IST)

लखनऊ: पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद की हत्या मामले में जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने हिरासत में अपने ऊपर हमले की योजना बनाई थी। अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए माफिया ने यह साजिश रची थी, जो कामयाब नहीं हो पाई। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय पुलिस हिरासत में उस पर हमला तो हुआ लेकिन इस हमले में उसकी मौत भी हो गई।
गुड्डू मुस्लिम को दी थी जिम्मेदारी
बताया यह भी जा रहा है कि अतीक ने अपने ऊपर नकली हमला कराने की जिम्मेदारी अपने खास विश्वस्त गुड्ड मुस्लिम को सौंपी थी। 5 लाख का इनमी गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है और फरार है। अतीक अहमद मामले में यह नया खुलासा शनिवार को सामने आया है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि अतीक अहमद फायरिंग और बमबाजी करा अपनी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कराना चाहता था। इससे न तो उस पर कोई बाहर से हमला कर सकता था और न ही एनकाउंटर ही किया जा सकता था।
नजदीक से फायरिंग या आसपास बम फेंके जाने का था प्लान
पुलिस का दावा है कि ऐसी साजिश थी कि साबरमती जेल से लाए जाने के दौरान अतीक अहमद पर रास्ते में या फिर प्रयागराज में कहीं हमला किया जाएगा। इस हमले में अतीक को कोई नुकसान नहीं पहुंचना था। नजदीक से फायरिंग करनी थी और आसपास बम फेंके जाने थे। इस नकली हमले का संदेश होता कि अतीक के विरोधियों ने उस पर हमला किया है। ऐसे में उसकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का यह भी दावा है कि इसके लिए गुड्ड मुस्लिम ने पूर्वांचल के बदमाशों से संपर्क किया था।