सुरक्षा कर्मियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी के चाचा को ATS ने भेजा नोटिस, मामले की कर सकती है पूछताछ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 12:31 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मियों पर हमले के आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी के चाचा डॉ. खालिद अब्बासी को अभी एटीएस से क्लीन चिट नहीं मिली है। इस मामले में एटीएस ने एक और खालिद अब्बासी को एक और  नोटिस भेजा है । यह नोटिस पुलिस के माध्यम से भेजी गई है। वहीं अब्बासी ने उम्र का हवाला देकर गोरखपुर में ही पूछताछ के लिए एटीएस से आग्रह किया है। बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा में तैनाथ सिपाहियों पर के हमले के बाद से लगातार आरोपी मुर्तजा के सभी ठिकानों और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर की है।

गौरतलब है कि सिपाहियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा को एटीएस ने रिमांड पर लेकर कर पूछताछ की। वहीं उसके माता- पिता से से भी एटीएस पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि  अब्बासी से फोन पर बात होने के बाद ही मुर्तजा घर से भागा था और फिर तीन अप्रैल की देर शाम उसने घटना को अंजाम दिया था। लिहाजा केस की विवेचना कर रहे एटीएस के इंस्पेक्टर ने डॉ. खालिद अब्बासी को धारा 160 के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ/बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ मुख्यालय पर बुलाया। यही नहीं पूछताछ में सहयोग न करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। फिलहाल मुर्तजा के चाचा ने उम्र का हवाला देकर एटीएस से गोरखपुर में पूछताछ के लिए अनुरोध किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static