Auraiya Crime News: मैंने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मार डाला, आकर मुझे अरेस्ट कर लो..... जब शख्स ने थाने में किया फोन

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 02:08 PM (IST)

Auraiya Crime News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहायल क्षेत्र में पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख कर आक्रोशित एक व्यक्ति ने दोनों की ईट से कुचल कर हत्या कर दी और बाद में घटना की सूचना फोन कर पुलिस को दी। आरोपी ने पुलिस को फोन कर कहा कि मैंने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मार डाला, आकर मुझे गिरफ्तार कर लो। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

औरैया में पत्नी और प्रेमी की हत्या कर किया सरेंडर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत बादशाहपुर छौंक के मजरा नंदपुर निवासी शोभाराम दोहरे (32) राजमिस्त्री का काम करता था। उसकी पत्नी रागिनी (28) का गांव के ही सिंकू यादव (20) के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ ग्रामीणों ने इसकी जानकारी शोभाराम को दी। बुधवार मध्य रात्रि के करीब उसने छत पर पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उसने आक्रोश में आकर पास में पड़ी ईंट उठाकर सबसे पहले दोनों के सिर बार किया जिससे दोनों बेहोश हो गए।

PunjabKesari

नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस: एसपी
आपको बता दें कि जिसके बाद शोभराम ने दोनों को बांधकर उनके मुंह को ईंट से बुरी तरह कुचला। फिर तब तक दोनों को पीटा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करने के बाद शोभाराम ने रात करीब 3 बजे डायल 112 पर काल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक चारू निगम, सीओ सदर कई थानों के पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने हत्यारोपी शोभाराम को हिरासत में ले लिया। एसपी ने बताया कि मृतक सिंकू के परिजन तहरीर दे रहे हैं। नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static