Ayodhya News: हत्या कर लाश ठिकाने लगाने जा रहे थे आरोपी, ब्रेकर पर फिसली बाइक तो छोड़कर भागे; पॉलीथिन में बिस्तर सहित लपेटा था शव

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 04:09 PM (IST)

Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या से सनसनीखेज मामला मासने आया है। जहां पर दो युवक बाइक से पॉलीथिन में शव बांधकर ठिकाने लगाने जा रहे थे। इसी बीच ब्रेकर पर बाइक 2-3 फिट उछली और बेकाबू होकर गिर गई। पॉलीथिन बाइक से नीचे गिर गई और मौके पर मौजूद लोग दोनों को बचाने के लिए दौड़े। पहले तो लोगों ने दोनों युवकों को उठाना चाहा। लेकिन जब उनकी नजर पॉलीथिन की ओर पड़ी तो शव का एक हाथ बाहर निकला देख डर गए। आसपास के लोगों को शोर मचाकर बुला लिया। तभी बाइक सवार दोनों गाड़ी और शव छोड़कर मौके से फरार हो गए।
PunjabKesari
झाड़-फूंक का काम करता था मृतक, 3 भाइयों की पहले ही हो चुकी मौत
पूरा मामला खंडासा थाना क्षेत्र के आजादनगर घटौली चौराहे का है। मौके पर ग्रामीण पहुंचे, पॉलीथिन खोली तो बिस्तर सहित लपेटा युवक का शव मिला। डेड बॉडी के साथ एक जालीदारी टोपी भी रखी थी। बाइक सवार डेडबॉडी लेकर नहर की ओर जा रहे थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मिल्कीपुर सर्किल की पुलिस पहुंची। शव की शिनाख्त रूदौली कोतवाली के परसौली गांव 35 साल के निवासी शाकिब के रूप में हुई है। बाइक मृतक शाकिब के ही नाम ही रजिस्टर्ड है। मृतक शाकिब झाड़-फूंक का काम करता था। पत्नी कुछ समय पहले से गायब है। इसके 3 भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है।
PunjabKesari
हत्या कर शव ठिकाने लगाने के लिए मृतक की बाइक का इस्तेमाल
सूचना पर SP ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर भी मौके पर पहुंचे। मृतक युवक के सिर पर हमले के निशान हैं। जिस पर डेडबॉडी लदी थी, वह सुपर स्प्लेंडर थी और नंबर UP41 AY3546 यानी बाइक का रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के मोहम्मद शाकिब के नाम है। डेडबॉडी शाकिब की ही है यानी हत्या कर उसी की बाइक से शव को ठिकाने लगाने ले जा रहे थे। शाकिब के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। एसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि परिवार से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। दो लोगों को हिरासत में लोकर पूछताछ की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static