Ayodhya Ram Temple: रामलला को लगी गर्मी तो गर्भगृह में लगाई गई AC, भोग राग और दर्शन के समय में किया गया बदलाव
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 06:03 PM (IST)

Ayodhya Ram Temple (संजीव आजाद): लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते भीषण गर्मी को लेकर हर कोई बचाव में जुट गया है, तो वहीं अयोध्या के मंदिरों में रामलला सहित चारों भाइयों और राम मंदिर में विराजमान रामलला को गर्मी से बचने के लिए एसी और शीतलता पहुंचाने वाले भोग लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही शीतल जल से स्नान कराया जाता है। साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि रामलला को गर्मी ना लगे और मौसम को देखते हुए रामलाल के भोग राग और दर्शन में भी परिवर्तन किया गया है।
ऐसी मान्यता है कि जिन मूर्तियों कि प्राण प्रतिष्ठा हो जाती है उसमें भगवान का वास हो जाता है और आम जनमानस की तरह उन्हें भी ठण्ढी, गर्मी के साथ ही साथ भूख, प्यास का भी अहसास होता है।
इस पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास बताते हैं कि रामलला बालक रूप में है उनको भी गर्मी लगती है और इससे बचाने के लिए गर्भगृह में एसी लगायी गयी है। साथ ही रामलला को गर्मी से बचाने के लिए गर्भ गृह को माला फूल से सजाया गया और मंदिर खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। अब सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर 2 से शाम 8 बजे तक भक्तों को ऱामलला का दर्शन होगा।