Aysha Noori ने पहले ही जताई थी Atique की हत्या की आशंका,Social Media पर Viral हो रहा है आयशा का पुराना बयान

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 11:10 PM (IST)

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की जब से प्रयागराज में गोली मारकर हत्या की गई है... उत्तर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है... जहां एक तरफ कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई पुराने बयान भी वायरल हो रहे हैं... जिसके चलते अतीक की मौत का मामला और भी गरमाता जा रहा है... दरअसल अतीक की बहन आयशा नूरी का एक बयान काफी ज्यादा वायरल हो रहा है... जिसमें वो अपने भाई अतीक अहमद की हत्या की आंशका जता रही है... उन्होंने मीडिया से कहा था कि उन्हें तीन दिन से यही टॉर्चर किया जा रहा है कि तुम्हारा भाई बच नहीं सकता है... उन्हें जेल से निकाल कर मार दिया जाएगा... इसी के साथ आयशा नूरी ने अमिताभ यश का भी नाम लिया था... आयशा नूरी ने अमिताभ तिवारी का नाम लेते हुए डर जताया था... इसी के साथ सीएम योगी के उस बयान भी जिक्र किया था जिसमें सीएम योगी ने उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े सियासी हमले पर काफी गुस्से में कहा था अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे... आयशा नूरी का कहना था कि अखिलेश ने सीएम योगी को ये कहने के लिए उकसाया और सीएम योगी के इस बयान के बाद अमिताभ यश को पूरा- पूरा मौका मिल गया... सुनिए क्या कुछ कहा था आयशा नूरी ने...

आपको बता दें कि आयशा नूरी ने एक महीना पहले ही भाई की हत्या की आशंका जताई थी... और उसके बाद ही अतीक अहमद हत्याकांड हुआ... जिसे देखकर पूरा का पूरा उत्तर प्रदेश ही दहल उठा... लेकिन आयशा नूरी बार-बार जिस अफसर से डर जता रही थी... आखिर वो है कौन.... चलिए आपको बताते हैं... बता दें कि अमिताभ यश वहीं अफसर है जिनके नाम 150 से ज्यादा अपराधियों को ढेर करने का रिकॉर्ड दर्ज है... कुख्यात विकास  दुबे के गैंग को भी तहस नहस करने का काम भी अमिताभ यश के नेत्तृव में ही किया गया था... चित्रकूट के जंगलों में जहां डकैतों का निकला फरमान ही जहां विधायक और सांसद बनाता था... उस डकैतों से मुक्त कराने का श्रेय अमिताभ यश के खाते में जाता है... मई 2007 में जब मायावती की सरकार आई... अमिताभ यश को एसएसपी STF बनाया गया... इस दौरान अमिताभ यश ने ददुआ गैंग के खिलाफ अभियान छेड़ दिया...

अमिताभ यश महीनों अपने गैंग के साथ जगंलों में कैंप करते रहे... और जिसका नतीजा था कि यूपी STF ने ददुआन जैसे खुंखार डकैतों को मार गिराया... ददुआ को मारकर जा रही टीम पर कुछ डकैतों ने हमला किया तो STF का जश्न मातम में बदल गया.. अगले ही दिन से ऑपरेशन ठोकिया शुरू हुआ... और ठोकिया को भी अमिताभ यश की टीम ने मार गिराया... बिहार में भोजपूर जिले के रहने वाले अमिताभ यश के पिता भी आईपीएम थे... उनके पिता राम यश सिंह बिहार कैडर आईपीएस अफसर रहे.... अमिताभ यश ने बचपन से ही पुलिस थानों में पुलिस के काम और अपराधियों से निपटने के अंदाज को देखा और समझा... यही वजह थी कि दिल्ली के सेंट सटीफन कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद अमिताभ यश ने यूपी SCC की परीक्षा पास की तो खाकी वर्दी पहनी औप आईपीएस बने... अमिताभ यश का बतौर कप्तान पहला जिला संतकबीरनगर रहा... संतकबीर नगर में करीब 11 महीने वो एसपी रहे...

इसके बाद बाराबंकी, महाराजगंज, हरदोई, जालौन, सहारनपुर, सितापुर, बुलंदशहर, नोएडा से लेकर कानपुर जैसे बड़े महानगर में बतौर एसपी और एसएसपी तैनात रहे.... वहीं उत्तर प्रदेश में कचहरी सिरियल ब्लास्ट हुए तो मायावती की सरकार ने एटीएस का गठन किया और अमिताभ यश को STF के साथ एसएसपी ATS का भी चार्ज दिया... एसएसपी ATS रहते अमिताभ यश ने उत्तर प्रदेश से सीमी के पूरे नेटवर्क को धवस्त किया... और रामपुर CRPF कैंप पर हुए हमले के आरोपियों को गिरफ्तार किया... मई 2007 से जुलाई 2009 तक अमिताश यश एसएसपी STF और ऑक्टूबर 2009 तक ATS के एसएसपी रहे... जनवरी 2021 में IG से ADG के पद पर प्रमोशन हुआ...  तो अमिताभ यश ADG STF बनाए गए.... फिलहाल पुराने बयान चाहे वो आयशा के हो चाहे फिर शाइस्ता परवीन के वो इस वक्त जमकर वायरल हो रहे हैं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static