दाल-सब्जी व रोटी खाकर पूरी रात बिस्तर पर करवटें बदलते रहे आजम

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 03:24 PM (IST)

रामपुरः फर्जीवाड़े मामले में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां को सपरिवार जेल भेज दिया गया है। वहीं गुरुवार तड़के उन्हें सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि आजम खान, उनकी पत्नी विधायक तंजीन फातिमा व पूर्व विधायक अब्दुल्ला रामपुर जेल में पूरी रात अपने बिस्तर पर करवटें बदलते रहे। मानों जैसे उनकी आंखों से नींद ही गायब हो गई थी।
 PunjabKesari
रामपुर में कल तक जिस आज़म खान के नाम की तूती बोलती थी, वह आज जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं। आजम खान के चेहरे पर बुढ़ापा साफ नजर आ रहा था। आवाज भी काफी मध्यम पड़ चुकी थी। रात 11 बजे खाना खाने के बाद तीनों लोग अपने बिस्तर पर लेट गए। 

आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला को जेल में बैरक नंबर एक में रखा गया था। जबकि, उनकी पत्नी तंजीन महिला बैरक में थी। रात 11 बजे तीनों लोगों ने अरहर की दाल, आलू व पत्ता गोभी की सब्जी व रोटी खाई। उसके बाद दवाएं लेकर अपने-अपने बिस्तर पर लेट गए। लेकिन नींद नहीं आई। करीब 3 बजे थकान से आंखें भारी हो रही थीं कि जेल प्रशासन ने उन्हें उठा दिया। उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया।  

बताया जा रहा है कि आजम खान ने अपर जिला न्यायाधीश-6 धीरेंद्र कुमार की अदालत को बताया था कि उनकी तबियत ठीक नहीं रहती। पत्नी तंजीन भी बीमार चल रही हैं। वे सीढ़ियां तक नहीं चढ़ सकतीं। वो खुद सांसद व पत्नी विधायक हैं। इसलिए उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं दी जाएं। कोर्ट ने जेल प्रशासन को सांसद व विधायक के स्वास्थ्य की जांच कराने का निर्देश दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static