''आजम खान ने कहा कि जेल में मुझे दिया गया स्लो पॉइजन...'' शाहिद सिद्दीकी ने किया था दावा, अब सपा नेता ने बताई सच्चाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 04:03 PM (IST)

Azam Khan: करीब दो साल (23 महीने) बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान से मिलने के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद शाहिद सिद्दीकी ने एक सनसनीखेज दावा कर दिया था। उन्होंने दावा किया था कि आजम खान ने उनसे कहा कि जेल में उनको और उनके बेटे अब्दुल्लाह को कथित तौर पर धीमा जहर (स्लो पॉइजन) दिया गया था। अब इस दावे की सच्चाई आजम खान ने बताई है। 

शाहिद सिद्दीकी का दावा
सिद्दीकी ने दावा किया था कि आजम खान ने उनसे कहा कि जेल में उनको और उनके बेटे अब्दुल्लाह को कथित तौर पर धीमा जहर (स्लो पॉइजन) दिया गया था।  आजम खान ने खाने में जहर की भनक लगते ही जेल में मिलने वाला खाना लेना बंद कर दिया और खुद खाना बनाना शुरू कर दिया था। उन्होंने महसूस किया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही थी। सिद्दीकी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि आजम खान की बातों में मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत का भी ज़िक्र था। शाहिद सिद्दीकी के दावों के मुताबिक आजम खान ने कहा कि वो उनकी पत्नी और बेटे सभी बीजेपी के निशाने पर हैं और वे पूरे परिवार को खत्म करना चाहते हैं। 

शाहिद सिद्दीकी के दावे पर क्या बोले आजम खान? 
आजम खान ने पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी के आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उनको कुछ गलतफहमी हो गई है। मैंने उनसे यह कहा था कि जब टीवी पर मुख्तार अंसारी की मौत की खबर मिली और ये भी खबर मिली कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा था। उस खबर से मैं काफी सचेत हो गया। खाने-पीने को लेकर काफी सतर्क हो गया था। मैं खुद तो खाना बना नहीं सकता था। दोपहर में एक पतली रोटी खाता था और शाम को भी आधी रोटी खाता था। पेट भरने के लिए नींबू से आचार बना लिया करता था।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static