मुलायम के निधन के बाद दोस्ती निभाने के लिए आजम ने मुंडवाया सिर? जानिए वायरल फोटो के पीछे की कहानी
punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 01:30 PM (IST)

लखनऊ: दिग्गज समाजवादी नेता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार, 10 अक्टूबर को निधन हो गया था। इसके बाद मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब के बीच उनके बड़े बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी। बाद में अखिलेश समेत परिवार के अन्य लोगों ने हिंदू रीति-रिवाजों के तहत अपना सिर भी मुंडवाया।
वहीं, अखिलेश के सिर मुंडवाने के बाद सोशल मीडिया पर एक नया दावा किया जा रहा है। दावा है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद रामपुर से सपा विधायक आजम खान ने भी हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए अपने बाल मुंडवा लिए हैं। आपको बता दें कि इस दावे की हकीकत जानने के लिए पंजाब केसरी ने फैक्ट चेक किया है, खबर में आगे जानिए क्या है वायरल फोटो का सच।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके कुछ समर्थक आजम खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर में आजम बिना बालों के दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आजम खान ने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हिंदू परंपराओं के अनुसार अपने बाल मुंडवाए हैं।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आजम खान की मुलायम सिंह यादव से बहुत गहरी दोस्ती थी। मुलायम के निधन के बाद आजम ने 'जाति-धर्म की सारी दीवारें तोड़ते हुए' अपने सिर के बाल मुंडवा लिए और गंगा-जमुना तहजीब की मिसाल पेश की। बता दें कि आजम खान की जो तस्वीर शेयर की जा रही है उसमें देखा जा सकता है कि वह उस पोशाक में बैठे हैं, जो अस्पताल में भर्ती होने के वक्त पहनाई जाती है। इस तस्वीर को इस तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, "मित्रता ने जाति धर्म की सारी दीवार तोड़ दी कोई शब्द नहीं है मेरे पास माननीय आज़म खां साहब जिंदाबा। श्रद्धेय नेता जी अमर रहें...
पंजाब केसरी ने इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए InVID टूल का इस्तेमाल किया। इमेज रिवर्स सर्च- गूगल करने पर हमें हमारा ही यानी punjabkesari.in का पुराना आर्टिकल दिख गया, जिससे इस बात की तस्दीक हुई कि अभी जो फोटो आजम खान की दिखाई जा रही है, वह जून महीने की है। उस दौरान आजम खान के सिर पर बाल थे, उनका सिर मुंडा हुआ नहीं था। पंजाब केसरी के अलावा हमें इस खबर से अन्य मीडिया चैनलों के आर्टिकल्स भी दिखे। आपको बता दें कि यह फोटो तब की है जब अखिलेश यादव जून के महीने में आजम खान से अस्पताल में मिलने पहुंचे थे। उस वक्त पंजाब केसरी ने आपको ये खबर दिखाई थी।
गौरतलब है कि खुद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आजम खान से मिलने की जानकारी दी थी। अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा था, "अच्छी सेहत के लिए दुआएं…आप जल्द अच्छे होकर आएं! " पंजाब केसरी की पड़ताल में यह स्पष्ट है कि सिर मुंडवाए आजम खान की मॉर्फ्ड तस्वीर को झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।