Azamgarh News: पड़ोसियों ने युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 08:28 AM (IST)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर सरायमीर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद में एक युवक पर पेट्रोल डाल कर उसे आग लगा दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए उसे मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी होने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में तीन नामजद अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर मुकदमेबाजी हुई थी। आक्रोश में आकर 17 नवंबर की रात विपक्ष ने पेट्रोल डालकर जलाने जैसी घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित युवक को जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वह करीब 30 फीसदी झुलसा हुआ है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की जा रही है, मौके पर उपस्थित अन्य लोगों से इस बाबत जानकारी ली जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।

भूमि विवाद के चलते दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार, सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव में भूमि रंजिश को लेकर 17 नवम्बर की रात पड़ोसियो ने गांव निवासी 30 वर्षीय गुलशन के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इसी मामले को लेकर विवाद बढ़ गया था पूरे मामले में पुलिस ने इसी गांव के निवासी अमन, सौरभ राय, अर्चना राय, सूरज वर्मा, पवन पांच लोगों के खिलाफ नाम जज प्राथमिक की दर्ज की गई है। जिसमें अमन सौरभ और सूरज को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static