आजम खान ने साधा निशाना, कहा- मुस्लिमों को वोटिंग से दूर रखने के लिए BJP ने रची है ये साजिश

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 07:00 PM (IST)

रामपुरः समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने कैराना में हो रहे उपचुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि उनके पास पुख्ता सूचना है कि बीजेपी ने बड़े नेता द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने और मुस्लिमों को वोट से वंचित रखने के लिए जानबूझकर लड़ाई-झगड़ा कराने और लाठीचार्ज कराने की प्लानिंग की गई है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक चुनाव में पूरे देश की निगाहें सुप्रीम कोर्ट की तरफ लगी हुई थी और सुप्रीम कोर्ट में जिस तरह से लोकतंत्र को बचाने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है, कैराना चुनाव में उसी तरीके से चुनाव आयोग को भी कड़े कदम उठाना चाहिए और व्यवस्था करना चाहिए की स्थानीय प्रशासन भाजपा नेताओं की साजिश का शिकार ना हो सके।

इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धोखे से सरकार बनाई तो जा सकती है, लेकिन चलाई नहीं जा सकती। गन्ने के पैसे नहीं दिए गए हैं उसको लेकर किसानों में रोष है। एक किसान की मौत भी हो चुकी है, जिसको लेकर किसान धरने पर बैठे हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की हार निश्चित है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static