बदायूं: आम के बाग में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 09:39 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली थाना क्षेत्र में आम के बाग में सोमवार को एक प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सहसवान-बदायूं मार्ग स्थित बाबर मियां के आम के बाग में शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम व सहसवान के क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बरामद आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान शाहजहांपुर जिले के निवासी लंकुश (25) और गांव धामी नगरिया निवासी प्रेमवती (24) के रूप में हुई है।
महिला शादीशुदा थी और उसका एक बच्चा भी है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने जानकारी दी कि महिला शादीशुदा थी और उसका एक बच्चा भी है। उन्होंने कहा कि महिला का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते कुछ दिन पहले दोनों दिल्ली चले गए थे। उन्होंने बताया कि बीती रात दोनों बदायूं का टिकट लेकर दिल्ली से रवाना हुए, लेकिन सहसवान उतरकर आम के बाग में पहुंचे तथा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सिंह ने कहा कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।