दोस्ती से दुश्मनी तक: गर्लफ्रेंड को परेशान करने पर दोस्त की बेरहमी से हत्या, SDM के भाई की जान लेने वाले ''कातिलों'' में पुलिस वाले का बेटा भी शामिल!
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 09:01 AM (IST)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो दोस्तों के बीच चल रही प्रेम और जलन ने एक की जान ले ली। मृतक संयम, जो कि एसडीएम का भाई और पूर्व गृह सचिव का भतीजा था, उसकी हत्या उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर हुई।
दोस्ती थी गहरी, लेकिन फिर हुआ बड़ा झगड़ा
संयम और प्रज्ज्वल पहले बहुत अच्छे दोस्त थे। दोनों साथ पढ़ते, घूमते और एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। लेकिन जब संयम ने प्रज्ज्वल की गर्लफ्रेंड से संपर्क बढ़ाया, तो दोनों के बीच दरार पड़ गई। प्रज्ज्वल को शक हुआ कि संयम उसकी गर्लफ्रेंड से ज्यादा बात करता है और उसका दिल तोड़ने की कोशिश कर रहा है। कई बार प्रज्ज्वल ने संयम को चेतावनी दी, लेकिन संयम ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। धीरे-धीरे ये मामला जलन और गुस्से में बदल गया।
जानलेवा हमला: 4 दोस्तों ने मिलकर की बेरहमी से पिटाई
1 अक्टूबर की रात प्रज्ज्वल ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर संयम को मिलने बुलाया। जनता वैदिक कॉलेज के सुनसान हिस्से में उन्होंने लात-घूंसों और डंडों से इतना बुरा पिटाई की संयम की मौत हो गई। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।
सुबह मिली मौत की खबर से हड़कंप
2 अक्टूबर की सुबह जब कॉलेज परिसर में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग संयम का शव देखकर डर गए। शव की पहचान के बाद मामला तेजी से प्रशासनिक परिवार से जुड़ा होने के कारण हाई-प्रोफाइल बन गया।
पुलिस की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि वारदात में शामिल आशीष दिल्ली पुलिस में तैनात एक SSI का बेटा है। प्रज्ज्वल और आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की टीमें दिल्ली और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही हैं।
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
प्रवीण सिंह चौहान (एएसपी, बागपत) ने बताया कि इस हत्या का मुख्य कारण गर्लफ्रेंड को लेकर हुई बहस ही थी। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि संयम ने प्रज्ज्वल की गर्लफ्रेंड को परेशान किया था, जिस वजह से गुस्से में उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।