बीमा के लालच में बेटा बना कातिल, 39 करोड़ के लिए कराई तीन हत्या! पढ़ें इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खौफनाक घटना
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 03:44 PM (IST)

हापुड़: कहते हैं जब इंसान हैवान बन जाता है तो उसे अपना पराया कुछ भी नहीं दिखाई देता है। ऐसे में न जाने कितने जुर्म कर डालता है, लेकिन सच्चाई एक न एक दिन सामने आ ही जाती है। ऐसा ही एक मामला हापुड़ जिले से सामने आया है। जिसे सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे। यहां पर बीमे के लालच में एक युवक ने अपने माता- पिता और पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद घटना को दुर्घना बता कर 1.5 करोड़ रुपए ले लिए। लेकिन निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को मामला कुछ संदेह लगा फिर जांच कराई तो इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
दरअसल, विशाल सिंघल नाम के एक शख्स ने अपने पत्नी मां, पिता के नाम से कई बीमा पालिसी ले रखी थी। बीमे की रकम को हड़पने के लिए आरोपी विशाल सिंघल ने पहले मां और फिर पिता की हत्या कर उनकी मौत को सड़क हादसा दिखाया। मां की मौत (2017) पर 22 लाख रुपए और पत्नी की मौत (2016) पर 80 लाख रुपए बीमा क्लेम ले चुका था। पिछले साल पिता की हत्या के बाद उसने 39 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम दाखिल किया। शुरुआत में एक बीमा कंपनी ने उसे 1.5 करोड़ रुपए भी दे दिए, लेकिन निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने गहराई से जांच शुरू की। तो सभी को चौंका दिया।
जांच मिली कई कमियां
-मृतकों की चोटों की रिपोर्ट हादसे से मेल नहीं खा रही थी।
-50 से अधिक बीमा पॉलिसियां एक ही व्यक्ति के नाम पर कराई गई थीं।
- गवाहों को पैसे देकर बयान दिलवाए गए थे।
- आरोपी ने दस्तावेज़ छुपाए और बीमा अधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश की।
आरोपी की पारिवारिक पृष्ठभूमि
आरोपी विशाल के पिता मुकेश सिंघल मेरठ में फोटोग्राफर थे और उनका फोटो स्टूडियो था। मां प्रभा देवी हाउसवाइफ थीं। पत्नी की रहस्यमयी मौत के बाद भी उसने 80 लाख रुपए का बीमा क्लेम लिया था। पड़ोसियों के मुताबिक, विशाल पत्नी की मौत के बाद कई और महिलाओं को घर लाया, लेकिन सब उसे छोड़कर चली गईं। ससुराल वालों के मकान और स्कूल पर कब्जा करने की कोशिश भी कर चुका था।
पुलिस की जांच
एफआईआर के मुताबिक, पिता की मौत 27 मार्च 2024 को सड़क हादसे में बताई गई थी। जांच में पाया गया कि पोस्टमॉर्टम और अस्पताल रिपोर्ट में विरोधाभास है। न तो कोई चश्मदीद गवाह था और न ही हादसे की कोई मीडिया रिपोर्ट। पुलिस ने आरोपी के घर से फॉर्च्यूनर कार भी जब्त की है।
कंपनी ने मुकदमा दर्ज कराया
आखिरकार कंपनी ने मुकदमा दर्ज कराया। रविवार को पुलिस ने विशाल सिंघल और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विशाल ने माता-पिता की हत्या की बात कबूल कर ली। अब पुलिस उसकी पत्नी की मौत की भी जांच कर रही है। अब पुलिस पत्नी की मौत और अन्य क्लेम की परतें खोल रही है। यह मामला बीमा फ्रॉड और पारिवारिक अपराध का संगम बनकर सामने आया है।