बड़ा भाई बना हैवान, संपत्ति विवाद में दिव्यांग छोटे भाई की कर दी निर्मम हत्या, शराब पीने के बाद किया खौफनाक कांड
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:42 PM (IST)

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के पहाड़ी दरवाजा मोहल्ले में शराब पीकर झगडे़ के बाद बडे़ भाई ने छोटे भाई की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अभय कुमार पांडे ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात रवि सैनी और उसके छोटे भाई मोनू (26) में शराब पीने के बाद झगडा़ हो गया तथा गुस्से में आकर रवि ने मोनू का गला घोंटकर मार डाला।
पांडे के अनुसार बाद में घर वाले मोनू को अस्पताल लेकर गये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी बडे़ भाई को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।