बागपत: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 12:40 PM (IST)

बागपत: जिले के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ागांव के पास मंगलवार सुबह पांच लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना के वक्त यह लोग एक दूसरे ट्रक के बाहर सो रहे थे। दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने को बताया कि पांचों लकड़ी की कुर्सियों से लदे ट्रक में संभल जिले से पंजाब जा रहे थे। उन्होंने कहा कि चालक केबिन में और अन्य बाहर सो रहे था जब सुबह सवा पांच बजे ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static