बहराइचः भठ्ठे के खदान से हुए जल भराव में डूबने से 3 किशोरों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 05:38 PM (IST)

बहराइच: यूपी में बहराइच के थाना क्षेत्र रुपईडीहा अंतर्गत स्थित गुड ईट भट्ठा के समीप मवेशी चराने गए 2 किशोरों व एक किशोरी की भट्ठे के फड़ में अधिक जल भराव होने के कारण डूब कर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुविधापूर के चिरहिया प्रथम गांव में स्थित गुड ईट भट्ठा के पास तकरीबन 4 बजे मवेशी चराने गए किशोरों की गांव के निकट स्थिति ईंट भट्ठे के फड़ की ओर मवेशी चराने गए थे, जहां मवेशी चराने के दौरान 2 किशोर व एक किशोरी की गड्ढे के जलभराव में डूब गए, जिससे तीनों की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को गांव के पास भट्ठे पर मवेशी चराने गये बच्चे क्रमशः कु0 दीपांशी त्रिपाठी पुत्री आसुतोष त्रिपाठी उम्र 12 वर्ष, सौरभ त्रिपाठी पुत्र अरुण त्रिपाठी उम्र 14 वर्ष व हरिओम वर्मा पुत्र जसवंत वर्मा उम्र 12 वर्ष निवासीगण ग्राम चितरहिया शाम करीब 4 बजे गांव के समीप 500 मीटर दूरी स्थित गुड़ ईंट भट्ठे के पास के फड़ पर अपने मवेशियों को चारा रहे थे। बच्चे खेलते समय फिसल कर गहरे गड्ढे में डूबने लगे। घटने की सूचना जब तक लोगों को होती तब तक तीनों बच्चों की डूब कर मृत्यु हो चुकी थी। 

सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे सीओ जंगबहादुर यादव व नायब तहसीलदार मनीष वर्मा के द्वारा पीड़ित परिवारों के सहमति से पंचनामा भरा कर शवों को परिजनों को सौंप कर अंतिम संस्कार हेतु दे दिया गया था जिससे मृतक जसवंत वर्मा का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया था। किंतु देर रात्रि घटना स्थल पर मौका जांच को पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने 2 अन्य मृतकों के शव को अंतिम संस्कार करने से रोक कर, शवों को स्थानीय पुलिस को कब्जे में लेने व पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिए। जिसकी वजह से अंतिम संस्कार नहीं हो सका। स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static