Bahraich News: सेना के जवान अबरार की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, ''अमर रहे'' के लगे नारे, गार्ड ऑफ ऑनर संग परिवार सुपुर्द-ए-खाक
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 04:41 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_41_009431300jawan.jpg)
Bahraich News, (मो. काशिफ): बहराइच जिले के मटेरा चौराहा निवासी सेना के जवान, उनके माता पिता और बेटी समेत लोगों की मंगलवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बुधवार को सेना के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गई। इसके अलावा अन्य लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार पुत्र गुलाम हजरत राजस्थान के उदयपुर में सेना में जवान थे। मंगलवार सुबह वह अपने पिता गुलाम हजरत (60), मां फातिमा बेगम (56), पत्नी रुकैया बेगम (22) और बेटी हानिया (18) दिन के साथ लखनऊ इलाज के लिए जा रहे थे। कार चांद मोहम्मद पुत्र लाल साहब चला रहा था। लखनऊ बहराइच मार्ग पर कैसरगंज थाना क्षेत्र के करीम बेहड़ गांव के निकट डंपर की टक्कर से कार सवार सेना के जवान, माता पिता, बेटी और चालक की मौत हो गई थी। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है।
बुधवार को सेना के जवान को फैजाबाद राजपूत रेजिमेंट के जवानों ने अंतिम सलामी दी। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं परिवार के अन्य तीन सदस्यों को भी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान एसडीएम अंजनी यादव, सीओ प्रदुम्न सिंह, थानाध्यक्ष मदन लाल समेत सेना के जवान और अधिकारी मौजूद रहे।