Bahraich News: सेना के जवान अबरार की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, ''अमर रहे'' के लगे नारे, गार्ड ऑफ ऑनर संग परिवार सुपुर्द-ए-खाक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 04:41 PM (IST)

Bahraich News, (मो. काशिफ): बहराइच जिले के मटेरा चौराहा निवासी सेना के जवान, उनके माता पिता और बेटी समेत लोगों की मंगलवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बुधवार को सेना के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गई। इसके अलावा अन्य लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।
PunjabKesari
बता दें कि मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार पुत्र गुलाम हजरत राजस्थान के उदयपुर में सेना में जवान थे। मंगलवार सुबह वह अपने पिता गुलाम हजरत (60), मां फातिमा बेगम (56), पत्नी रुकैया बेगम (22) और बेटी हानिया (18) दिन के साथ लखनऊ इलाज के लिए जा रहे थे। कार चांद मोहम्मद पुत्र लाल साहब चला रहा था। लखनऊ बहराइच मार्ग पर कैसरगंज थाना क्षेत्र के करीम बेहड़ गांव के निकट डंपर की टक्कर से कार सवार सेना के जवान, माता पिता, बेटी और चालक की मौत हो गई थी। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है।
PunjabKesari
बुधवार को सेना के जवान को फैजाबाद राजपूत रेजिमेंट के जवानों ने अंतिम सलामी दी। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं परिवार के अन्य तीन सदस्यों को भी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान एसडीएम अंजनी यादव, सीओ प्रदुम्न सिंह, थानाध्यक्ष मदन लाल समेत सेना के जवान और अधिकारी मौजूद रहे।
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static