जिस रास्ते से भारत आई थी सीमा हैदर, उसी रास्ते अवैध घुसपैठ कर रहा चीनी नागरिक पकड़ा, यूपी-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में हड़कंप!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:21 AM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रुपईडीहा इलाके से सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसे भारत में अवैध प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। आरोपी का नाम लीऊ कुंजिंग है।

पकड़े जाने का तरीका और घटना
लीऊ कुंजिंग को नेपाल-भारत सीमा पर SSB की टीम ने चेकिंग के दौरान दबोच लिया। उसके पास से पाकिस्तानी वीजा भी बरामद हुआ। रुपईडीहा पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बार्डर पर तैनात जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

घुसपैठ की पूरी कहानी
जांच में पता चला कि लीऊ कुंजिंग चीन से पाकिस्तान आया, फिर नेपाल, और अब भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। दिल्ली धमाकों के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां हाई-अलर्ट पर हैं। यूपी में भी सीमा इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक-एक व्यक्ति की गहन तलाशी की जा रही है। बीते सप्ताह भी एक विदेशी जोड़ा अवैध घुसपैठ करते पकड़ा गया था।

पकड़ा गया विदेशी जोड़ा
महिला: सुमित्रा शकील ओलिविया, 61 वर्ष, मूल रूप से कर्नाटक की, ब्रिटिश नागरिक।
पुरुष: हस्सन अम्मान सलीम, 35 वर्ष, पाकिस्तानी मूल निवासी।
दोनों UK में नौकरी करते हैं। दोनों नेपाल घूमने आए थे और घुसपैठ करते समय पकड़े गए। उनके खिलाफ धारा 14A विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

अवैध घुसपैठ का पैटर्न
पकड़े गए व्यक्ति अक्सर विदेश से पाकिस्तान और नेपाल होते हुए भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं। SSB की टीम लगातार सीमा पर सघन जांच और तलाशी अभियान चला रही है। पिछले दिनों भी पाकिस्तानी मूल की महिला सीमा हैदर को नेपाल से भारत में घुसते हुए पकड़ा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static