बजरंग दल नेता की धमकी, कहा- हम सिखाएंगे लव जिहाद करने वालों को सबक

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 11:07 AM (IST)

मेरठः प्रदेश में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को देखते हुए बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर पुलिस प्रशासन लव जिहादियों को रोकने में नाकाम है, तो फिर बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और अपने तरीके से इन जिहादियों को सबक सिखाएंगे।
PunjabKesari
बता दें कि एसएसपी ऑफ़िस पहुंची महिला कलकत्ता की रहने वाली है। जिसका आरोप है कि राजू नाम के युवक ने अपना धर्म छिपाकर उससे शादी की थी। शादी के 8 साल बाद राजू उसे अपने गांव मेरठ के सरधना ले आया तो राजू की असलियत पता लगी कि वह मुस्लिम है।
PunjabKesari
तभी महिला ने राजू का विरोध किया और कहा कि तुमने मुझसे झूठ बोलकर शादी की है जिसकी शिकायत में पुलिस से करूंगी, लेकिन राजू ने महिला को घर में ही बंधक बना लिया। महिला और राजू के 3 बच्चे भी हैं। महिला का आरोप है कि राजू के भाई भी मुझसे बदतमीजी करते हैं। लगभग 2 साल बंधक बनी महिला आज किसी तरह घर से भाग निकली और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिल गई।

जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता महिला को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और वहां एसएसपी से महिला को इंसाफ दिलाने के साथ-साथ आरोपी राजू पर कार्रवाई की मांग भी की है। गर्मजोशी में बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर पिछले कई मामले बताते हुए कहा कि अगर प्रशासन लव जिहाद को रोकने में फेल दिखाई दिया तो बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर इन लव जिहादियों को सबक सिखाएंगे चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े।

वहीं इस मामले में एसएसपी का कहना है कि मामला 10 साल पुराना है। इसकी जांच कराई जाएगी, उसके बाद जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static