बलिया देगा अरब देशों को मात! क्रूड ऑयल का मिला अकूत भंडार, 300 KM तक तेल ही तेल; अन्नदाता भी होंगे मालामाल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 11:23 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सागरपाली गांव के पास कच्चे तेल का कुआं मिलने की संभावना पर ONGC ने खुदाई शुरू कर दी है। आसपास के अन्नदाताओं की जमीन अधिग्रहित होने की संभावना है। इससे अन्नदाता मालामाल हो सकते हैं।

जमीन में 3,000 मीटर की गहराई में तेल के भंडार की खोज
बलिया में स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के परिवार की जमीन पर कच्चे तेल का विशाल भंडार मिला है। इस जमीन में 3,000 मीटर की गहराई में तेल के भंडार की खोज गंगा बेसिन में किए गए तीन महीने के सर्वेक्षण के बाद हुई है। ONGC ने सेनानी परिवार से साढ़े छह एकड़ जमीन तीन साल के लिए पट्टे पर ली है और सालाना 10 लाख रुपये का भुगतान कर रही है।

अप्रैल महीने के आखिर तक तेल की सतह तक बोरिंग का काम पूरा
ONGC के अधिकारियों के मुताबिक यहां तेल का भंडार तो है, लेकिन बहुत गहराई में है। इसके लिए 3,001 मीटर गहरी बोरिंग कराई जा रही है। इस खुदाई के लिए रोजाना 25,000 लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक खुदाई का काम बहुत तेजी से चल रहा है, उम्मीद है कि अप्रैल महीने के आखिर तक तेल की सतह तक बोरिंग का काम पूरा हो जाएगा,यहां से पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गंगा बेसिन में चिन्हित अन्य स्थानों पर कार्य शुरू किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static