पटाखा बना मौत का विस्फोट — मुंह में फटा, होंठ चिर गए, जबड़ा टूटा… 8 साल के आकाश की चीखों में थम गई जिंदगी
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 06:58 AM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के बड़ोखर खुर्द गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 8 साल के बच्चे की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे खेल-खेल में एक पुराना पटाखा घर ले आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। हादसे में उसका 10 साल का बड़ा भाई भी घायल हो गया।
क्या हुआ हादसे के दिन?
मिली जानकारी के मुताबिक, बड़ोखर खुर्द गांव के रहने वाले रामबाबू के तीन बेटे हैं। 10 साल का सूरज, 8 साल का आकाश और 4 साल का सबसे छोटा भाई। बुधवार शाम तीनों भाई गांव में चल रही प्रतिमा विसर्जन यात्रा देखकर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें एक छोटा पटाखा पड़ा हुआ मिला, जिसे वे खिलौना समझकर घर ले आए।
रात को बच्चों ने पटाखा जलाने की कोशिश की
बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे घर में जब माता-पिता मौजूद नहीं थे, तब आकाश और सूरज ने उस पटाखे को जलाने की कोशिश की। लेकिन पटाखा नहीं फटा। इसके बाद उन्होंने उसमें से बारूद निकालने की कोशिश की। इसी दौरान आकाश ने पटाखे को मुंह से काटना शुरू कर दिया, ताकि उसमें से बारूद निकाला जा सके। उसी समय पटाखा आकाश के मुंह में ही फट गया।
जोरदार धमाका, मोहल्ले में मच गया हड़कंप
पटाखा इतनी जोर से फटा कि पूरा मोहल्ला धमाके की आवाज से दहल उठा। पड़ोसी तुरंत दौड़कर घर पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चे खून से लथपथ पड़े हैं। आकाश का चेहरा बुरी तरह घायल था। होंठ फट चुके थे, जबड़े की हड्डी टूट चुकी थी, कई दांत उड़ गए थे। चेहरा इतना बिगड़ चुका था कि पहचानना मुश्किल हो गया। वहीं, बड़ा भाई सूरज भी पटाखे के टुकड़ों से घायल हो गया था। उसकी आंख में चोट लगी, लेकिन आंख की रोशनी बच गई।
अस्पताल में नहीं बचाई जा सकी जान
पड़ोसियों ने तुरंत दोनों बच्चों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन करीब 2 घंटे बाद रात 10 बजे आकाश ने दम तोड़ दिया। सूरज को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।