हापुड़ में टला बड़ा हादसा: गंगा पुल पर आधी हवा में लटकी यूपी रोडवेज बस, मौत के मुंह से बाल-बाल बचाए गए 16 यात्री
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 08:08 AM (IST)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बीते शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रामपुर से दिल्ली जा रही यूपी रोडवेज की बस ब्रजघाट स्थित गंगा पुल पर अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ती हुई आधी हवा में लटक गई। इस खौफनाक घटना के दौरान बस में सवार 16 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।
हादसे का पूरा हाल
मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर डिपो की बस दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही बस ब्रजघाट पुल पर पहुंची, ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण अचानक छूट गया। तेज रफ्तार में बस पुल की रेलिंग से टकराई और आगे का हिस्सा रेलिंग तोड़ते हुए नीचे की तरफ झुक गया। कुछ ही पलों में बस का आधा हिस्सा हवा में लटक गया और नीचे बह रही गंगा नदी दिखाई देने लगी। इस नजारे को देखकर बस में सवार यात्री डर के मारे चीख-पुकार करने लगे।
स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से बची जानें
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और यात्रियों को खिड़कियों के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला। किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बाद में क्रेन की मदद से बस को पुल से हटाया गया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्थानीय लोगों की मदद भी अहम साबित हुई।
जांच में जुटा प्रशासन
पुलिस और परिवहन विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस के ब्रेक फेल होने या अचानक स्टीयरिंग लॉक होने की संभावना जताई जा रही है। बस के ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारी बता रहे हैं कि किसी की जान ना जाना बड़ी राहत की बात है और हादसे के कारणों की पूरी तहकीकात की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।