Barabanki : शॉर्ट सर्किट से नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 03:28 PM (IST)

बाराबंकी (अर्जुन सिंह) : जिले के औधोगिक क्षेत्र उमरा में शार्ट सर्किट से एक आज सुबह एक नमकीन फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री के आसपास धुआं ही धुआं छा गया। आग की जानकारी होने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
आपको बता दें कि कुर्सी थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र उमरा में नमकीन फैक्ट्री में आज सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिसके बाद आग फैलते हुए फैक्ट्री में रखे तेल व कच्चे माल तक पहुंच गई। जिससे आग और भड़क उठी। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं व आग की लपटे देख बाहर लोगों में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री से धुआं व आग की लपटों को देख लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। नमकीन फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी होते ही आनन-फानन में अग्निशमन व पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन की 4 गाड़ियों ने कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
अग्निशमन स्टेशन होता तो शायद कम होता नुकसान
उमरा औधोगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन स्थापित होने के लिए करीब सात वर्ष पहले जमीन आवंटित की गई थी।लेकिन इन सात वर्षों में अभी तक अग्निशमन केंद्र स्थापित नहीं हो सका है।जबकि औधोगिक क्षेत्र में हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। अगर कोई घटना हो जाती तो दमकल विभाग के वाहन को यहां तक पहुंचने में घंटों लग जाते हैं । ऐसे तब तक लाखों का नुकसान हो चुका होता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया अहम फैसला, अब भिवानी से इंदौर के लिए चलेगी ट्रेन

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि