Barabanki News: दलित किशोरी से दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 02:51 PM (IST)

(अर्जुन सिंह)Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी सोनू को पकड़ लिया गया और उसे पैर में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, सोनू ने हफ्ते भर पहले हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था।

PunjabKesari

घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ दी थी तहरीर
एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। अधिकारी के मुताबिक, तहरीर में आरोप लगाया गया था कि सोनू कुछ आपत्तिजनक वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए किशोरी का यौन शोषण करने का प्रयास कर रहा था। तहरीर में दावा किया गया था आरोपी ने पिछले सप्ताह किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। मामला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने 17 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की थी।

PunjabKesari

बयान दर्ज करने से पहले किशोरी ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
पुलिस ने बताया कि किशोरी का बयान एक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाना था, लेकिन उसने गुरुवार को अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोनू को गुरुवार को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल फोन खंगाला, तो पता चला कि उसके पास देसी तमंचा है। अधिकारी के अनुसार, तमंचे की बरामदगी के लिए पुलिस सोनू को बेहटा गांव ले गई, जहां वह हथियार के साथ भागने में कामयाब रहा। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सोनू के पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static