Bareilly News: फांसी के फंदे पर लटका मिला हेड कांस्टेबल का शव, सुसाइड नोट में लिखा- शादी करके फंस गया...

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 12:14 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सुसाइड का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें मृतक ने लिखा था कि वह शादी करके फंस गया था। बताया जा रहा है कि मृतक का कई सालों से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था।

PunjabKesari

जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मामला जिले के सुभाष नगर के नेकपुर का है। जहां के निवासी हेड कांस्टेबल संजीव कुमार (35) ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। इस बात की जानकारी पुलिस को तब हुई जब वह पारिवारिक न्यायालय का रिकवरी वारंट लेकर हेड कांस्टेबल के घर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें लिखा था कि जीवन में कई गलतियां की हैं पर शादी करना बड़ी गलती थी। शादी करके फंस गया था। सुसाइड नोट के आखिर में उन्होंने अपनी मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें...
- पिता ने बेटे को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, कहा- बेटे को नहीं मारता तो बेटा मार देता पोता-पोती को
- Shahjahanpur News: सहेली के प्यार में पागल हुई युवती, लड़का बनने के लिए तांत्रिक के पास गई और फिर....


जानकारी के मुताबिक, संजीव कुमार की शादी 2008 में शहर के दुर्गानगर निवासी मंजू से हुई थी। पिछले 12 साल से उनका पत्नी के साथ कोर्ट में केस चल रहा था। जिसे लेकर वह काफी परेशान रहते थे। उनका एक बच्चा है जो उनकी पत्नी के पास रहता है। बताया जा रहा है कि कुछ समय से संजीव कुमार अपने घर पर ही था। वहीं, बीते मंगलवार की सुबह पुलिस वाले पारिवारिक कोर्ट से उसका रिकवरी वारंट लेकर संजीव कुमार के घर पहुंचे थे। जिस पर संजीव के पिता ने बेटे को बुलाने गए लेकिन संजीव ने दरवाजा नहीं खोला। जिसका बाद पुलिस कमरे की खिड़की से अंदर देखा तो संजीव का शव लटकता देखा। आनन-फानन में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

PunjabKesari

संजीव कुमार की तैनाती को लेकर उलझी पुलिस
पुलिस को संजीव के घर से न तो उनकी वर्दी मिली है और न ही उनकी तैनाती का पता चल पाया है। पुलिस के अनुसार उन्हें संजीव के घर से एक मोबाइल मिला है जिसका अभी तक लॉक नहीं खुल पाया है। संजीव के एक रिश्तेदार के मुताबिक, वह कासगंज में तैनात थे लेकिन कासगंज पुलिस ने इस नाम के किसी पुलिसकर्मी की तैनाती से मना किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static